Categories: General

Jonathan Lee Riches Sabase Jyade Mukadamen Ladane wala insan/जोनाथन ली रीचेज दुनियाँ सबसे अज़ीब इंसान अबतक 2600 मुकदमे कर चुका।

फ़िलाडेल्फ़िया, पेनसिल्वेनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका के 44 साल के Jonathan Lee Riches दुनियाँ का सबसे अजीब इंसान हैं जिसने अबतक लगभग 2600 मुकदमे किये और बहुत से तो जीते भी और अबतक हर्जाने से हजारों डॉलर बना चुके हैं। 

आइए आपको मिलाते हैं अमेरिका के जोनाथन ली रिचेज से। ये दुनिया का अजीबो गरीब इंसान है यह दुनिया में सबसे ज्यादा मुकदमें लड़ने वाला इंसान कहलाता है।

Jonathan Lee Riches ने अपनी माँ पर ही पहला मुकदमा किया था।

इसने सबसे पहला मुकदमा अपनी माँ के खिलाफ दर्ज करवाया कि माँ ने उसकी पालन पोषण अच्छी तरह नहीं की वह केस जीत गया और उसे बीस हजार डालर मुआवजा मिला।

Jonathan Lee Riches ने अपने रिश्तेदारों दोस्तो के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज बुश पर भी मुकदमे किये थे।

उसने अपने दोस्त,अपने उस्ताद, अपने पड़ोसी, अपने रिश्तेदारों,अपनी मंगेतर, पुलिस, जज, मशहूर कम्पनियों यहाँ तक कि जार्ज बुश पर भी मुकदमें किये।

Jonathan Lee Riches ने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकर्ड के खिलाफ़ भी मुकदमा कर दिया था।

अलग अलग अदालतों में उसकी तरफ से दाखिल किये गये मुकदमों की संख्या 2600 के करीब है उसका नाम गिनीज़ बुक मे दर्ज किया गया,फिर उसने गिनीज बुक आफ वर्ल्ड के खिलाफ ही मुकदमा ठोंक दिया कि उसकी इजाजत के बिना उसकी जाती जिंदगी के सम्बंध में क्यों लिखा।मई 2009 में, रिचेस ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के खिलाफ निषेधाज्ञा के लिए दायर किया, उन्हें “इतिहास में सबसे विवादास्पद व्यक्ति” के रूप में सूचीबद्ध करने से रोकने की मांग की।  गिनीज की प्रवक्ता सारा विलकॉक्स ने द हफिंगटन पोस्ट को बताया कि ऐसी कोई लिस्टिंग नहीं थी और न ही इसे बनाने की कोई योजना थी।  उन्होंने कहा ‘मोस्ट लिटिजियस मैन‘ कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कभी रिकॉर्ड श्रेणी के रूप में देखा है।”  कार्रवाई – जैसे कि धन की अधिकांश फाइलिंग – को खारिज कर दिया गया था।

अलग-अलग मुकदमों में हर्जाने और मुआवजे में आठ लाख डालर के करीब जीत चुका है।

उसे एक टीवी शो में बुलाया गया उसने इंतहाई दुख और रंजके आलम में शो वालों से सवाल किया कि क्या वजह है कि इतनी शोहरत के बाद भी मैं अकेले जिंदगी गुजार रहा हूँ,कोई मुझसे प्यार करने वाला नहीं है ?

टीवी शो वाले इस बात पर हंस पड़े और काफी देर हंसते रहे ,वह टीवी शो छोड़कर उठा और अपनी बेइज्जती के लिए टीवी चैनल पर मुकदमा कर दिया,पचास हजार डालर उधर से हर्जाना मिला। 

जोनाथन ली रीचेज़ के कुछ तथ्य।

  • उम्र – 44 साल
  • जन्म – 27 दिसंबर 1976
  • जन्म स्थान – फिलाडेलफिया, पेनसिल्वनिया, यूनाइटेड स्टेट्स
  • राष्ट्रीयता-यूनाइटेड स्टेट्स
  • अभीतक किये मुकदमे- 2600

    Recent Posts

    Rani Kamalapati- भोपाल की महारानी जिसके नाम पर भोपाल के एक रेलवे स्टेशन का नाम हबीबगंज से रानी कमलापति रखा गया।

    भोपाल मध्यप्रदेश के के एक रेलवे स्टेशन का नाम हाल ही बदलकर हबीबगंज से रानी…

    1 year ago

    Why did the mathematician Ramanujan not have any close friends/ आख़िर क्यों महान गणितज्ञ रमानुजम् के कोई करीबी दोस्त नहीं था।

    वैसे तो महान गणितज्ञ रमानुजम् को कौन नहीं जनता जिन्हिने infinite ∞ यानी अनंत की खोज…

    1 year ago

    Rishi Kanad was the father of atomic theory and propounded the theory of gravitation and motion before Newton in Hindi.

    महर्षि कनाद परमाणु सिद्धांत के जनक माने जाते हैं। महर्षि कणाद को परमाणु सिद्धांत का…

    1 year ago

    Lohagarh Fort History in hindi /लौहगढ़ का किला-भारत का एक मात्र अजेय दुर्ग।

    लौहगढ़ का किला-भारत का एक मात्र  अजेय दुर्ग, मिट्टी का यह किला तोपों पर पड़ा…

    1 year ago

    Uda Devi Pasi वो वीरांगना जिसने 36 अंग्रेजों को अकेले मारा/16 नवंबर उदा देवी पासी बलिदान दिवस।

    16 नवंबर उदा देवी पासी बलिदान दिवस।  वो वीरांगना जिसने अकेले ही 36 अंग्रेजों को…

    1 year ago

    Biography Of South Film Actor Puneet Rajkumar in Hindi/पुनीत राजकुमा जीवन परिचय।

    29 October 2021 को साउथ फिल्म जगत के महान एक्टर पुनीत राजकुमार (Appu) के देहांत…

    2 years ago