Categories: General

Real Story of Actress Sunny leone in hindi/सनी लियॉन की वास्तविक कहानी

Sunny Leone की करनजीत कौर से पोर्न स्टार सनी लियॉन और फिर बॉलीवुड की टॉप हीरोइन बनने तक का सफर ।

सनी लियॉन  का असली नाम करमजीत कौर है , इनका जन्म 13  मई 1981 को सार्निया, ओंटारियो ,कनाडा में हुआ था इनका परिवार एक शिख पंजाबी परिवार  है और इनका परन्तु इनका Hometown साउथ कैलिफोर्निया  अमेरिका सनी लियॉन के पिता तिब्बत में जन्मे परन्तु दिल्ली में पले बढे और इनकी माँ हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गाओं से थी , सनी की प्राइमरी शिक्षा एक साथ्ळोइक स्कूल से हुई थी क्योंकि उस समय पब्लिक स्कूल का माहौल लड़कियों के लिए ठीक नहीं था 

और जब सनी 12 साल की हुई तो इनका परिवार Fort Gratiot Michigan USA चला गया फिर वहाँ से इनका परिवार Lack Forest California USA चला गया क्योंकि इनके दादा जी चाहते थे की पूरा परिवार एक साथ वही पर रहे , जहा सनी की रूचि स्पॉट्स की तरफ हो गई वे अक्सर लड़को से साथ क्रिकेट हॉकी के अलावा स्केटिंग आदि खेलो को खेला करती थी , वही पर सनी ने 1999 में  हाई स्कूल से डिग्री प्राप्त की फिर उन्हें नर्स बनाने की रूचि हुई जिसकी पढाई भी सुरु कर  दी और साथ में एक जर्मन बेकरी jiffy lube में नौकरी भी की उसके सनी ने टैक्स और रिटायरमेंट फर्म में भी काम किया ।

नर्स से मॉडल और एक्टर बनाने का सफर की शुरुआत

 जब सनी orange county में नर्सिंग की पढाई कर रही थी तब उनकी एक दोस्त थी जो डांसर हुआ करती थी , जिसने सनी से कहा की तुम इतनी सुन्दर हो एक्टिंग और मॉडलिंग क्यों नहीं करती ,और फिर सनी को भी  एक्टिंग और मॉडलिंग करने िक्षा  हुई , इनकी इसी डांसर दोस्त ने इन्हे जॉन स्टीवेंस से मिलवाया फिर जॉन स्टीवेंस ने इन्हे मिलवाते Penthouse magazine के चित्रकार से और फिर सनी ने नर्सिंग छोड़ दी और सुरुवात में पोर्न फिल्मो में मगज़ीन्स में काम करना सुरु कर दिया और पोर्न करियर में इन्होने अपना चुना सनी और penthouse के ओनर Bob Gaccione ने इन्हे surname दे दिया Leone इस तरह सनी करनजीत कौर से बनी Sunny Leone। 

Sunny Leone ने पोर्न फिल्मो के अलावा हॉलीवुड में भी काम किया।

सनी लियॉन ने Penthouse magazine के लिए बहुत सारे फोटो खिंचवाए , मार्च 2001 में उन्हें Penthouse magazine की Pet of month से नवाज़ा गया और फिर सनी लियॉन ने बहुत सारे मैगज़ीन के लिए फोटो शूट किये 2001 में ही इन्हे एक और पॉपुलर मैगज़ीन Husler ने इन्हे Husler Honey के सम्म्मान से नवाज़ा , 2001 में sunny Leone को अहसास हुआ की वे Bisexuals’ है फिर इन्हे 2003 में penthouse magazine ने ही इन्हे Pet House of The year से सम्मानित किया , और सनी लियॉन एक नया सफर सुरु हुआ। 

मैगज़ीन से पोर्न फिल्मो और फिर हॉलीवुड फिल्मो का सफर

2003 में सनी ने VIVID ENTERTERMENT के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ , जहा इनका नाम पड़ा Virtual  Vivid Girl Sunny Leone  सनी लियॉन एक मॉडल पोर्न स्टार के अलावा एक अपनी कंपनी भी खोली थी जिसका नाम LLC  था , ये website Based कंपनी थी जिसपे 60% ट्रैफिक इंडिया से आता था , सनी लियॉन हिंदी फिल्मे करने से पहले ही भारत में काफी फेमस थी। 

आखिरकार सनी लियॉन ने 2013 में पोर्न फ़िल्मी कॅरियर को अलविदा बोल दिया।

सनी लियॉन ने अपना पोर्न कॅरियर 2003 से सुरु किया और 2013 में छोड़ दिया परन्तु इनके मैं स्ट्रीम फिल्मो आने का सफर भी काफी मुश्किलों से भरा पड़ा था ,इन्हे पहला ब्रेक मोहित सुरु ने 2005 देना चाहा तब सनी लियॉन M TV India अवार्ड फक्शन जिसमे इन्होने अपना नाम करजीत कौर रखा , वे इस अवार्ड फक्शन में रेड कारपेट पर एक रिपोर्टर बानी हुई थी , इसी अवार्ड शो के दौरान कलयुग फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने इन्हे कलयुग फिल्म के लिए अप्प्रोच किया था परन्तु सनी लियॉन की डिमांड थी 10 LAKH डॉलर जो मोहित सूरी एक्सपेक्ट नहीं किये थे, इस तरह सनी लियॉन कलयुग मूवी में काम नहीं कर पायी , इसके बाद सनी लियॉन ने कई English फिल्मो और eglish TV shows में काम किया। 

जैसे की 

The Girl Next Door 

My Bare Lady 

Pirates Blood 

Middle Man 

और भी बहुत से शोज और फिल्मे की है , फिर आगे चलकर Forbs magazine में भी इनका नाम आया अब तक सन्नी लियॉन एक sensation बन चुकी थी। 

Bollywood  जगत में पहला break महेश भट ने जिस्म 2 में दिया।

वैसे तो सनी लियॉन भारत में पहले से ही पॉपुलर हो चुकी थी लेकिन इनको पहला ब्रेक बिग बॉस season 5 में , सनी लियॉन ने बिग Boss season 5 में एंट्री ली और 49 दिनों तक Big Boss के घर में रही इस बिच उनके twitter पर 8 हजार नए follower जुड़ गए थे , इस बात की जिक्र सनी लियॉन ने पूजा बेदी से की और कहा की मई 10 सालो से पोर्न फिल्मे कर रही हु परन्तु इतनी पॉपुलैरिटी मुझे कभी नहीं मिली , अब मई कभी पोर्न फिल्मे नहीं करुँगी और जब करुँगी मैं स्ट्रीम फिल्मे करेंगी जब इस बात की जानकारी पब्लिक हुई तो आम लोगो में Big Boss शो का बहिस्कार होने लगा लोगो में  आक्रोश बढ़ने के चलते सनी लियॉन को Big boss से बहार होना पड़ा परन्तु इससे पहले ही महेश भट ने सनी लियॉन से जिस्म 2 फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट sign करा लिया था। 

Big Boss season 5 से सनी निकल गई परन्तु इस session ने इन्हे हिंदी फिल्म जगत का पहला ब्रेक जिस्म 2 के रूप में दे गया फिल्म 2012 में रैली हुई और Super Hit साबित हुई , इसके बाद सनी को कई फिल्मे मिली Ragini MMS जिसके एक गाना Baby Doll ने तहलका मचा दिया इसके सनी को आइटम song भी मिलाने लगे shootout at Wadala का लैला तेरी ले लेगी भी काफी पॉपुलर रहा , सनी में अपने आइटम song और cameo रोल में शाहरुख खान अक्षय कुमार के साथ भी दिखी , इसके बाद इन्होने ek paheli leela ,jaickpot Kuchh locha hai ,Masti jyade ,One Night stand ,Beiiman love ,Dongri Ka  Raja ,fudu  आदि फिल्मो काम किया , इसके अलावा सनी लियॉन ने राईस ,बादशाहो , भूमि आदि फिल्मो आइटम सांग किये 

Sunny Leone  की Biography पर एक वेब सीरीज बन रही है।

Sunny leone की बायोग्राफी पर एक फिल्म आ रही जिसका शीर्षक है करनजीत कौर The Untold story of Sunny Leone ये हिंदी के अलावा तमिल तेलगु बेंगोली और मराठी में रिलीज़ होगी 

सनी लियॉन के पास 3 देशो की नागरिकता है।

सनी लियॉन के पास अमेरिका और कनाडा की नागरिकता पहले से ही है इसके अलावा इन्हे भारत की नागरिकता भी मिल गई ऐसे सनी लियॉन ने कहा है , सनी लियॉन Actress के साथ साथ एक अच्छी लेखक भी है उन्होंने एक किताब 2016 लिखी थी जिसका शीर्षक था Sweet Dreams 

सनी लियॉन की Love Life

सनी लियॉन के Affair तो बहुत के साथ हुए , standup Comedian Russel Peters , Mart  Ericson from Play Boy ऐसे ही कई अफेयर हुए परन्तु जब Musician Danial Weber है तब सनी की तलाश खत्म हुई , दोनों ने शादी कर ली उनके 3 बच्चे है पहला बच्चा सनी ने लातूर महाराष्ट्र से गोद लिया था २ साल की एक बच्ची थी उसका नाम इन्होने इसका नाम रखा निशा कौर , फिर 2018 में इन्हे surrogacy से जुड़वाँ बच्चे हुवे , इनके इन दोनों बच्चे के नामा है Ashar Singh weber और Noah Singh Weber , सनी लियॉन एक भाई जो एक पॉपुलर Chef है उनका नाम संदीप बोहरा है। 

    Recent Posts

    Rani Kamalapati- भोपाल की महारानी जिसके नाम पर भोपाल के एक रेलवे स्टेशन का नाम हबीबगंज से रानी कमलापति रखा गया।

    भोपाल मध्यप्रदेश के के एक रेलवे स्टेशन का नाम हाल ही बदलकर हबीबगंज से रानी…

    1 year ago

    Why did the mathematician Ramanujan not have any close friends/ आख़िर क्यों महान गणितज्ञ रमानुजम् के कोई करीबी दोस्त नहीं था।

    वैसे तो महान गणितज्ञ रमानुजम् को कौन नहीं जनता जिन्हिने infinite ∞ यानी अनंत की खोज…

    1 year ago

    Rishi Kanad was the father of atomic theory and propounded the theory of gravitation and motion before Newton in Hindi.

    महर्षि कनाद परमाणु सिद्धांत के जनक माने जाते हैं। महर्षि कणाद को परमाणु सिद्धांत का…

    1 year ago

    Lohagarh Fort History in hindi /लौहगढ़ का किला-भारत का एक मात्र अजेय दुर्ग।

    लौहगढ़ का किला-भारत का एक मात्र  अजेय दुर्ग, मिट्टी का यह किला तोपों पर पड़ा…

    1 year ago

    Uda Devi Pasi वो वीरांगना जिसने 36 अंग्रेजों को अकेले मारा/16 नवंबर उदा देवी पासी बलिदान दिवस।

    16 नवंबर उदा देवी पासी बलिदान दिवस।  वो वीरांगना जिसने अकेले ही 36 अंग्रेजों को…

    1 year ago

    Biography Of South Film Actor Puneet Rajkumar in Hindi/पुनीत राजकुमा जीवन परिचय।

    29 October 2021 को साउथ फिल्म जगत के महान एक्टर पुनीत राजकुमार (Appu) के देहांत…

    2 years ago