अब भारत में भी दिखा रहस्यमयी मोनोलिथ , इसके अलावा 30अलग अलग देशो में दिख चूका है ये मोनोलिथ।
अबतक ये रहस्यमयी मोनोलिथ 30 अलग अलग देशो में दिखने के बाद ये अब भारत के अहमदाबाद के एक पार्क में नजर आया है ,पहला मोनोलिथ अमेरिका के Utah के रेगिस्तान में मिला था , तब से ये लगातार अलग अलग देशो में मिलता और गायब होता रहा है , Utah के बाद ये रोमानिया फ्रांस पोलैंड ब्रिटेन आदि देशो में मिलते आ रहा है , इसके साथ अलग अलग कहानिया भी प्रचलित हो रही है , कुछ लोग तो इसे एलियन की करामात भी बता रहे है। भारत के मोनोलिथ को वहाँ काम करने वाले माली ने पहली बार देखा था उसके मुताबिक ” जब शाम में वह अपना ख़त्म करके घर के लिए निकला था , तब यहाँ ऐसा कुछ भी नहीं था , लेकिन जब सुबह ड्यूटी पर आया तो ये स्टील का खम्भा यहाँ पर दिखाई दिया और मैंने इसकी जानकारी गार्डन मैनेजर को दी “अब तक यह पता नहीं चला की ये खम्भा कहा से आया है , हलाकि इस खबर से पार्क में इस खम्बे को देखने वालो की भीड़ काफी बढ़ गई है , ये मोनोलिथ त्रिकोणीय स्ट्रक्चर है जिसपे कुछ नंबर अंकित है , ये खम्भा अब लोगो की उत्सुकता का कारण बन गया है।
2019 और 2020 ने दुनिया के लोगो को हैरान करके रख दिया है , वायरस का कहर हम अभी तक हॉलीवुड की मूवी में ही देख रहे थे परन्तु 2019 और 2020 में ये हमने हकीकत में बदलते देखा , अभी हम कोरोना के कहर से उभरे भी नहीं है की , एक और अजीब खबर ने हमें फिर हैरान कर दिया , और एक बार फिर हॉलीवुड मूवी की तरह ही एक मोनोलिथ का प्रकट होना सबको एक फिर से चौका दिया है और एलियन होने की खबर फिर से एकबार चर्चा का विषय बन गया है।
अक्सर इंसानो को जंगलो पहाड़ो या रेगिस्तानों में पुराने चीजे मिलती रहती है जो पूरानी सभ्यता के रहस्यों को उजागर करती रहती है जैसे समुन्द्र में मिला अन्सिएंट मैकेनिकल गेयर कंप्यूटर , या खुदाई में मिले पत्थर इत्यादि , मोनोलिथ ऐसा चीज होता है जो एक ही चीज या पत्थर से बना होता है , जैसे खुदाई में मिले कही के Name Plate या एक ही पत्थर से बना पिलर जैसे दिल्ली का आयरन पिलर या पूरानी सभ्यता के स्ट्रक्चर , पुराने ज़माने में लोग इसे बनाते थे और कुछ तो नैचुरली बने होते है , ये एक पत्थर से बने होते है ये सिर्फ एक ही चट्टान से बनाये हुए स्ट्रुक्टर होते है जैसे पुराने मंदिरो में बने होते है , ये सब उतना हैरान नहीं करते ,जितना UTAH में मिले इस मोनोलिथ ने किया।
UTAH अमेरिका का एक शहर है वहाँ एक रेगिस्तान में जहा कोई भी आता जाता नहीं और इंसानी आबादी से सैकड़ो किलोमीटर दूर इस मोनोलिथ का मिलना अपने आप में एक हैरानी का विषय है वो भी एकदम चमचमाता इसको देखकर ऐसा लगता है अभी हल फ़िलहाल में ही किसी ने इनस्टॉल किया है , जिसपे अभी कोई खरोंच भी न हो और कही से भी ये नहीं लगता की ये चीज प्राचीन समय से यहाँ मौजूद हो ये एक नया खम्भा लगता है ,ऐसे में किसी को भी हैरानी हो सकती थी ।
वाइल्ड लाइफ पे नजर रखने वाला एक ग्रुप अपने हेलीकाप्टर से उस एरिया का मुआइना कर रहा था , और निचे भेड़ो की गिनती करते वक़्त उनकी नज़र में ये चमचमाता मोनोलिथ आया , तब वे इसका मुआइना करने के लिए वहाँ उतरे और पाया की ये 11 से 12 फिट ऊँचा था और ज़मीन के अंदर भी काफी निचे तका धंसा था ,और फिर उन्होंने उसका वीडियो बनाया और अपलोड कर दिया ,देखते देखते ही वो वीडियो वायरल हो गया और सोसल मीडिया पे लोगों ने इसे एलियन से जोड़ना चालू कर दिया तो कुछ लोगो ने इसे गोवेर्मेंट के सीक्रेट्स प्रोजेक्ट से भी जोड़ दिया तो कुछ लोगो ने इसे मूवी के सीन को कॉपी करने की कोसिस करने वाले सरारती तत्वों से जोड़ दिया
हॉलीवुड मूवी 2001 a Space Odyssey में एक ऐसा ही सीन दिखाया गया था जहा ऐसा ही एक मोनोलिथ एलियन द्वारा लगया गया था, इस मूवी में जैसा मोनोलिथ दिखाया गया है UTAH का मोनोलिथ वैसा ही है।
23rd November को UTAH की गोवेर्मेंट ने इसके बारे अनाउंस किया की ये किसी नए आर्टिस्ट की कला का पर्दशन हो सकता है या 2001 a space odyssey मूवी के किसी फैन द्वारा लगया एक प्रैंक हो सकता है परन्तु वहाँ की गोवेर्मेंट ने इसके लोकेशन के बारे में कुछ नहीं बताया शायद वे सेफ्टी के मद्द्ते नजर को देखते हुए इसके लोकेशन के बारे में न बताया हो , क्योंकि ये लोकेशन एकदम वीरान है यहाँ सैकड़ो किलोमीटर तक सिर्फ रेगिस्तान जहाँ कोई भी इंसानी बस्ती नहीं है ऐसे में लोग वहाँ भटक सकते है , जिससे वहाँ की गोवेर्मेंट को परेशानी हो सकती थी।
गोवेर्नेट ने इस लोकेशन के बारे पुब्लिकल्ल्य कुछ नहीं बताया परन्तु लोगो के बीच इसका क्रेज बहुत ज्यादे बढ़ गया था , लोग इसको देखने के लिए कोई भी खतरा उठाने को तैयार थे , इसकी लोकेशन Google map की मदद से लोगो तक आ ही गयी और फिर क्या देखते है ही यहाँ लोग पहुंचने लगे।
परन्तु इस कहानी में ट्विस्ट तब आया जब ये मोनोलिथ अचानक से 27th November को गायब हो गया , परन्तु पूरी तरह गायब नहीं हुआ ऐसा लगता था इसे काटा गया हो , क्योंकि ज़मीन के नीचे का हिस्सा अब भी वही था , जो अब भी दिखा रहा है की मोनोलिथ यही पर था , इसका जवाब अभी तक नहीं लग पाया है, किसने और क्यों इसे गायब कर दिया।
अभी इसका पता भी नहीं चलकी UTAH का मोनोलिथ अचानक कहा गायब हो गया , उससे पहले ही एक और मोनोलिथ की खबर ने सबको चौका दिया , ये मोनोलिथ अमेरिका से हजारो किलोमीटर दूर यूरोप के एक देश रोमानिया के पहाड़ी बैडका डोमनइ में देखा गया , परन्तु ये मोनोलिथ Utah के मोनोलिथ से कुछ अलग था ,ये उससे भी कुछ ज्यादे लम्बा था और और इसपे अननोन भाषा में कुछ लिखा भी था , परन्तु इसका वीडियो वायरल होते ही ये गायब हो गया।
तीसरा मोनोलिथ कैलिफोर्निया के Atascadero के Pine माउंटेन पर मिला इसका भी लम्बाई Utah के मोनोलिथ जैसे ही है, ये देखने में भी हूबहू Utah के मोनोलिथ जैसा ही दीखता है, ये बुधवार यानि 2 नवंबर की सुबह Pine माउंटेन पर धसा मिला ,अब इन मोनोलिथ के appear होने और disappear होने का रहस्य समझ में नहीं आ रहा है,अबतक 30 से ज्यादे मोनोलिथ के मिलाने खबर आ चुकी है ।
रोमानिया का मोनोलिथ देखने से ही नकली लगता है क्योंकि इसपे वेल्डिंग के निशान साफ नजर आ रहे है ऐसा लगता है की किसी सस्ते कारीगर ने Utah की मोनोलिथ की कॉपी करने की कोशिस की है , एक पब्लिक ओपेनियन ये भी है की शायद ये गोवेर्मेंट ने टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए इसे इनस्टॉल करवाया हो क्योंकि यहाँ एक पुराने ज़माने का किला भी है , परन्तु Utah और कैलिफोर्निया का मोनोलिथ देखकर ऐसा नहीं कहा जा सकता था क्योंकि ये perfectly बना हुआ था , और रेगिस्तान में इतनी दूर इसे कौन इन्सट्ल करेगा वो भी ज़मीन के इतने नीचे क्योंकि वहाँ की ज़मीन पूरी तरह से पत्थरीली है ,ऐसे में इतने बड़े मोनोलिथ को कैसे इतने परफेट तरीके इनस्टॉल किया होगा और क्यों।
निष्कर्ष – इस मोनोलिथ का रहस्य क्या हो सकता है पता नहीं परन्तु ये रहस्य्मयी तो लगता ही है क्योंकि इतने दूर रेगिस्तान में इतने बड़े मोनोलिथ को क्यों लगाया जायेगा , कुछ तो इसके पीछे का कारन रहा होगा परन्तु इसका उजागर आज तक नहीं हो पाया है अब इसके बारे में आपका विचार क्या है आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
भोपाल मध्यप्रदेश के के एक रेलवे स्टेशन का नाम हाल ही बदलकर हबीबगंज से रानी…
वैसे तो महान गणितज्ञ रमानुजम् को कौन नहीं जनता जिन्हिने infinite ∞ यानी अनंत की खोज…
महर्षि कनाद परमाणु सिद्धांत के जनक माने जाते हैं। महर्षि कणाद को परमाणु सिद्धांत का…
लौहगढ़ का किला-भारत का एक मात्र अजेय दुर्ग, मिट्टी का यह किला तोपों पर पड़ा…
16 नवंबर उदा देवी पासी बलिदान दिवस। वो वीरांगना जिसने अकेले ही 36 अंग्रेजों को…
29 October 2021 को साउथ फिल्म जगत के महान एक्टर पुनीत राजकुमार (Appu) के देहांत…