इजराइल के स्पेस सुरक्षा कर्मी ने एलियन्स होने की पुष्टि की।
एलियन्स होने की चर्चा हर दौर में होती रहती है परंतु इसका साक्ष्य अभी तक इंसानियत को नहीं मिली है , एलियन्स होने की खबर अक्सर ही आती रहती है परंतु आज तक कोई भी सरकार इसका दावा नही की है ।
लेकिन अभी इजराइल के पूर्व अन्तरिक्ष सुरक्षा कर्मी हैंम ने ये दावा किया है कि एलियन्स होते है और उनका इजरायल के अलावा अमेरिका के साथ समझौता हुआ कि Alien’s की खबर अभी आम नही करनी चाहिये क्योंकि इंसानियत अभी इसके लिए तैयार नही है ।
हैम 30 साल से इजराइल के अंतरिक्ष सुरक्षा कर्मी थे और अब रिटायर्ड हो गये है। हेम ने कहा कि वे Galactic Federation of Aliens संस्था के कर्मी थे , जिसने वाशिंगटन के साथ एक गुप्त संधि के तहत मंगल घर पर एक भूमिगत अंतरिक्ष आधार तैयार किया है। इसके तहत, अंतरिक्ष यात्री और एलियंस संघ के सुधार के लिए एक साथ काम कर रहे हैं ।
हैम ने मीडिया को बयान देते हुये कहा कि अमेरिका और इजरायल Galactic Federation of Aliens संस्था के लिए बहुत पहले से कार्य कर रहे है , और आगे उन्होंने कहा कि हमने समझौता किया है कि इस खबर को अभी आम नहीँ करना है , अभी इंसानियत इसके लिए तैयार नहीँ है ।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एलियंस का खुलासा करने जा रहे थे परंतु Galactic Federation के एलियन्स सदस्यों ने उन्हें ऐसा करने से रोक और कहा कि मानवता अभी इसके लिए तैयार नही है , वे सामूहिक चर्चा का विषय नही बनना चाहते ।
हैम ने 1981 से 2010 तक इज़राइल स्पेस सिक्योरिटी प्रोग्राम के साथ काम किया। उन्होंने कहा अमेरिका के भुत पुर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड एलियंस की उपस्थिति का खुलासा करने जा रहे थे। हालांकि, गैलेक्टिक फेडरेशन में मौजूद एलियंस सदस्यों ने उन्हें ऐसा करने से रोका। क्योंकि वे एक सामूहिक उन्माद का हिस्सा नही बनना चाहते थे।
हैम 1981से 2010 तक इजराइल स्पेस सिक्योरिटी प्रोग्राम के हिस्सा रहे थे , उन्होंने ने दावे के साथ कहा कि वे एलियन्स की उपस्थिति का पुष्टि कर सकते है ।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि एलियन्स अमेरिका और इजराइल के साथ एक समझौता किये है उनके बीच एक अग्रीमेंट हुआ है कि उनकी उपस्थिति के राज को राज रखा जाये , एलियन्स अपने क्रिया कलाप को अभी गुप्त रखना चाहते है , आगे उन्होंने कहा कि एलियन्स के अनुसार इंसानियत अभी इसके लिए तैयार नही है , हम अभी इंसानियत के विकास की प्रतिक्षा कर रहे है ।
उन्होंन ये भी कहा कि गैलेक्टिक फेडरेशन संघ मंगल ग्रह पर एक अंडरग्राउंड संस्थान है , जहा एलियन्स और इंसानियत के खोज को गुप्त रखा गया है ।
निष्कर्ष – अभी इज़राइली गवर्मेन्ट ने उनकी बातों की पुस्टि नही की है और अगर ये सच भी हो तो भी इजरायली गवर्मेन्ट इसकी पुष्टि नही करेगी ,ये आप अब खुद विचार करे कि इसमें कितनी सच्चाई हो सकती है ।
भोपाल मध्यप्रदेश के के एक रेलवे स्टेशन का नाम हाल ही बदलकर हबीबगंज से रानी…
वैसे तो महान गणितज्ञ रमानुजम् को कौन नहीं जनता जिन्हिने infinite ∞ यानी अनंत की खोज…
महर्षि कनाद परमाणु सिद्धांत के जनक माने जाते हैं। महर्षि कणाद को परमाणु सिद्धांत का…
लौहगढ़ का किला-भारत का एक मात्र अजेय दुर्ग, मिट्टी का यह किला तोपों पर पड़ा…
16 नवंबर उदा देवी पासी बलिदान दिवस। वो वीरांगना जिसने अकेले ही 36 अंग्रेजों को…
29 October 2021 को साउथ फिल्म जगत के महान एक्टर पुनीत राजकुमार (Appu) के देहांत…