अरुण प्रभु कौन है और क्यों सोसल मीडिया में धमाल मचाये हुए है।
अरुण प्रभु वो ब्यक्ति है जिन्होंने एक पुरानी ऑटो रिक्सा पे एक Affordable स्वचालित घर बना कर सब का ध्यान खिंच लिया है
ये ऑटो रिक्सा घर एक पोर्टेबल घर है जो 36 वर्ग फुट में बना है , इसमें एक बेड रूम एक लिविंग रूम किचन टॉयलेट बाथ टब इसके अलावा एक वर्क प्लेस भी है और रूफ यानि छत भी है , इसके ऊपर बिजली के लिए 600 वाट का सोलर पन्नेल भी लगा है, जिससे बिजली की आपूर्ति हो जाती है , और पानी के लिए 250 लीटर की एक टंकी भी फिट है , इसके अलावा इसपे कपडे सूखने के लिए हेंगर और और रूफ पे जाने के लिए सीढिया भी बानी है , देखने में ये घर अंदर से एकदम आलीशान लगता है इस घर का नाम उन्होंने सोलो 0.1 रखा है।
इस घर का नाम अरुण प्रभु ने सोलो 0.1 रखा है , ये एक स्वचालित सोलर पन्नेल से लेश है , इसमें सारी दैनिक चीजे उपलब्ध जो एक आम घर के अंदर हो सकता है. जैसे की बिजली पानी टॉयलेट बैडरूम किचन रूफ इत्यादि , इसके अलावा ये सिर्फ 1 लाख रुपये की लगता पर बना हुआ घर है।
अरुण प्रभु को गरीबों से बहुत लगाओ था , वे साल 2019 में वे चेन्नई के स्लम एरिया घूमे जहाँ उन्होंने देखा की लोगो के पास छोपडी तो है ,परन्तु उसमे दैनिक सुविधा तक नहीं है,उस रीसर्च के दौरान उन्हें लगा की एक नार्मल छोपडी नुमा घर बनाने में भी 4 से 5 लाख रुपये लग जाते है और जिसमे टॉयलेट जैसी आम सुविधा भी नहीं होती है ,इसलिए उन्होंने 1 लाख की लागत में एक पोर्टेबल घर बना दिया , क्योंकि बहुतों के पास घर बनाने के लिये जमीन तक नहीं होती है , ऐसे में ये घर छोटे दुकानदारो जो अपने गाँव से शहर कमाने जाते है या दुकान चलाते है उन्हें ये घर काफी सस्ता और अच्छा पड़ेगा।
अरुण प्रभु ने पुरानी ऑटो रिक्सा और रिसाइकल्ड चीजों से ही इस घर को तैयार कर दिया जो की बिजली पानी से लेस है। उन्होंने बेघरों के लिये एक स्वचालित घर बना दिया,वो भी मात्र १ लाख रुपये में ।
23 वर्षीया अरुण प्रभु तमिलनाडु के नामम्कल में वेल्लोर के रहने वाले है , जिन्होंने बजाज Pickup 3 व्हीलर पिकअप को घर में बदल दिया , और “होम ऑन ब्व्हील्स प्रोजेक्ट ” को तैयार कर दिया।
उन्होंने ने बेंगलुरु की एक कंपनी डिज़ाइन एंड आर्किटेक्ट कंपनी से जुड़कर इस खूबसूरत घर को बनाया। और इस प्रोजेक्ट के चलते अरुण प्रभु सोसल मीडिया में हीरो बने हुए है।
भोपाल मध्यप्रदेश के के एक रेलवे स्टेशन का नाम हाल ही बदलकर हबीबगंज से रानी…
वैसे तो महान गणितज्ञ रमानुजम् को कौन नहीं जनता जिन्हिने infinite ∞ यानी अनंत की खोज…
महर्षि कनाद परमाणु सिद्धांत के जनक माने जाते हैं। महर्षि कणाद को परमाणु सिद्धांत का…
लौहगढ़ का किला-भारत का एक मात्र अजेय दुर्ग, मिट्टी का यह किला तोपों पर पड़ा…
16 नवंबर उदा देवी पासी बलिदान दिवस। वो वीरांगना जिसने अकेले ही 36 अंग्रेजों को…
29 October 2021 को साउथ फिल्म जगत के महान एक्टर पुनीत राजकुमार (Appu) के देहांत…