Koo app क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
Koo App एक ऐसा Platform जहाँ आप अपने विचारों का अदान प्रदान कर सकते है ये App मार्च 2020 से play store में available है , ये एक तरह का देसी twitter app है इसके संस्थापक Co- founder Aprameya Radhakrishana इसके एक और Co- Founder सह संथापक मयंका विदवात्का जी है इसका पूरा इंटरफ़ेस twitter की तरह मिलता जुलता है , इसको विदेशी App के अल्टरनेटिव के रूप में बनाया गया है , इसकी पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढाती ही जा रही है। इस App ने प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी द्व्रारा चलाये प्रधान मंत्री आत्मनिर्भर app चैलेंज को जीता है। और Play store में इसकी Rating भी काफी अच्छी है 4.5 की है ।
Koo app एक social Media app है इसपे आपके पोस्ट को koo करना कहते है, इस app में आप अपनी कविताएं विचार idea न्यूज़ फ़ोटो इत्यादि डाल सकते है Paper कटिंग्स फ़ोटो advisement ,status पोस्ट भी डाल सकते है ।
Koo app में पोस्ट करना को koo करना कहते है इसका मतलब गली कुचा है अब आपको समझ मे आ गया होगा कि koo App कितना देसी App है ।
Koo app 11 अलग अलग इंडियन भाषाओं में launch किया गया है जिससे कि आप असानी से यहाँ active रह सकते है इसीलिए तो koo app को the voice of India कहा गया है ।
Koo ने Twitter को टक्कर देने के लिए अपने ऐप में एक शानदार फीचर जोड़ा है, उसने इस नए फीचर का नाम Talk To Type रखा है। जिसे अब Talk to type के नाम से जाना जायेगा। इस नए फीचर अपडेट की बदौलत आप Koo app में बोलकर टाइप कर सकेंगे।
कंपनी का ऐसा दवा है की अब तक ये फीचर Talk To Type किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद नहीं है ये फीचर यूज़र्स को सिर्फ Koo ऐप में ही मिलेगा। ये एप्प अभी लगभग हिंदी समेत 5 भाषाओ को सपोर्ट जिसमे Hindi, English, Kannnad, Tamil, Telugu शामिल है।
इस नए फीचर की मदद से सभी यूज़र्स भारतीय भाषाओं में बोलकर टाइप कर पाएंगे इस फीचर की सबसे अच्छी बात ये है की अगर कोई पढ़ा लिखा न हो तो भी अपनी लोकल भाषा में बोलकर टाइप कर पायेगा।
निष्कर्ष :- इस पोस्ट को लिखने का मकसद सिर्फ इंडियन app का प्रमोशन करना था ,ताकि आप भी इस app का हिस्सा बन सके और आप को इससे संबधित सारी जानकारी देना था , अब आप भी इस app को आसानी use कर सकते है, अगर आप को पोस्ट से संबधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में टिपण्णी करके बता सकते है।
धन्यवाद्।
भोपाल मध्यप्रदेश के के एक रेलवे स्टेशन का नाम हाल ही बदलकर हबीबगंज से रानी…
वैसे तो महान गणितज्ञ रमानुजम् को कौन नहीं जनता जिन्हिने infinite ∞ यानी अनंत की खोज…
महर्षि कनाद परमाणु सिद्धांत के जनक माने जाते हैं। महर्षि कणाद को परमाणु सिद्धांत का…
लौहगढ़ का किला-भारत का एक मात्र अजेय दुर्ग, मिट्टी का यह किला तोपों पर पड़ा…
16 नवंबर उदा देवी पासी बलिदान दिवस। वो वीरांगना जिसने अकेले ही 36 अंग्रेजों को…
29 October 2021 को साउथ फिल्म जगत के महान एक्टर पुनीत राजकुमार (Appu) के देहांत…